शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमसनार में आज दिनांक 04/03 /2020 को तंबाकू नियंत्रण एवं स्वास्थ्य परिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे शाला के सभी कर्मचारी एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे एवं तम्बाकू के ऊपर निम्नाकित जानकारी साझा की गई
विश्व तंबाकू निषेध दिवस को अंग्रेजी में "World No-Tobacco Day" कहते हैं। प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व स्तर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। तम्बाकू से होने वाले नुक़सान को देखते हुए साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके द्वारा 7 अप्रैल, 1988 से इस दिवस को मनाने का फ़ैसला किया गया। इसके बाद हर 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का फ़ैसला किया गया। इस दिवस का उद्देश्य धूम्रपान के सेवन से होने वाली हानियों और ख़तरों से विश्व जनमत को अवगत कराके इसके उत्पाद एवं सेवन को कम करने की दिशा में विश्व को आगे बढ़ाना है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है / अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस कब है / तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता / वर्ल्ड नो-तंबाकू डे का दिन -
हर साल 31 मई को "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" अथवा "अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस" मनाया जाता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021, 31 मई सोमवार के दिन मनाया जायेगा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 की थीम "युवाओं को उद्योग के हेरफेर से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटीन के उपयोग से रोकना (Protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use)" था। हालाँकि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 का विषय (थीम) अभी तक निर्णय नहीं किया है।
![]() |
तम्बाकू निषेध की जानकारी देते हुए डॉक्टर |
0 Comments