मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम ,
स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम |
मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम ,
स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम |
कैसा पावन सुहावन समय आज है,
आप आये अतिथियों के सरताज हैं ,
देव की भांति पूजन करें आज हम ,
स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम |
मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम ,
स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम |
मन की बगिया से हमने हैं कलियाँ चुनी ,
श्रद्धा के फूलों से हमने माला बुनी ,
करते हिं तुमको अर्पित सुमन आज हम ,
स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम |
मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम ,
स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम |
0 Comments