कोविड-19 जागरूकता हेतु सभी शालाओ के शिक्षक अपने अपने क्षेत्रो में ग्रामीणों से संपर्क कोविड-19 हेतु सतर्क एवं सावधानियों से अवगत करवाने हेतु ग्रामीण संपर्क में निकले हुए संकुल तुमसनार के शिक्षक ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे में बताते हुए कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं.
आम लक्षण:
बुख़ार
खांसी
थकान
स्वाद और गंध न पता चलना
कम सामान्य लक्षण:
गले में खराश
सिरदर्द
खुजली और दर्द
दस्त
त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
लाल या सुजी हुई आंखें
सावधानियां
1. कोविड-19 महामारी के संदर्भ में कई लोग चिकित्सा मास्क के उचित उपयोग के बारे में जानने को उत्सुक हैं ।WHO ने 5 जून 2020 को कोविड-19 के संदर्भ में मास्क के उपयोग पर अद्यतन सलाह जारी की ।अधिक जानकारी के लिए इस मॉड्यूल में शामिल इस वीडियो को देखें कि कौन चिकित्सा मास्क पहनें, ठीक से कैसे लगाना चाहिए और कैसे निकालना चाहिए और कैसे नष्ट करना चाहिए। /
2. कोविड-19 महामारी के संदर्भ में कई लोग चिकित्सा मास्क के उचित उपयोग के बारे में उत्सुक हैं ।WHO ने 5 जून 2020 को कोविड-19 के संदर्भ में मास्क के उपयोग पर अद्यतन सलाह जारी की । इस में मास्क के लिए जिस प्रकार के कपडे का उपयोग करना चाहिए , उसके संबंध में नए वैज्ञानिक परिणामों का उल्लेख है। अधिक जानकारी के लिए इस मॉड्यूल में शामिल इस वीडियो को देखें कि कौन कपडे का मास्क पहनें, ठीक से कैसे लगाना चाहिए और कैसे उसका रखरखाव करना है। /
3 दो गज की दुरी बनाये रखना
4 ऊपर दिए लक्षण दिखाई पढने पर डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क कर कोविड-19 टेस्ट करवाना
कुछ तश्वीर आगे दिया जा रहा है
![]() |
संपर्क में निकले शिक्षक संकुल तुमसनार |
0 Comments