शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमसनार में आज दिनांक 20 /06/2022 को -शाला प्रवेश उत्सव शाला स्तरीय का आयोजन किया गया जिसमे शाला के सभी कर्मचारी एवं ग्रामीण, तथा बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे प्रवेश उत्सव का अध्यक्षता शालेय समिति के अध्यक्ष आनंद सलाम द्वारा किया गया तथा बच्चों को अच्छे पढाई कर अपना जीवन सुखमय बनाने की सलाह दिया गया शालेय प्रवेश उत्सव की कुछ झलकियाँ अग्रदर्शित है
0 Comments