आज दिनांक 02/10/2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमसनार में- गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शाला के सभी कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित थे कार्यक्रम में सबसे पहले महात्मा गाँधी के छाया चित्र का पूजा एवं द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख के द्वारा किया कार्यक्रम में गाँधी जी के कार्यों को बच्चों को अवगत कराया गया एवं गाँधी जी की दो ढाल सत्य और अहिंसा के बारें में बच्चों को बताया गया,,बच्चों द्वारा गाँधी जी के ऊपर निबंध का वाचन किया गया उक्त कार्यक्रम कोविड-19 का पालन करते हुए किया गया
 |
गाँधी जी के छायाचित्र का पूजा करते हुए दीवान मैडम और भुआर्य सर शा.उ.मा.वि.तुमसनार |
 |
गाँधी जी के छायाचित्र का पूजा करते हुए चिराम सर और भुआर्य सर शा.उ.मा.वि.तुमसनार |
 |
गाँधी जी के छायाचित्र का पूजा करते हुए बच्चें शा.उ.मा.वि.तुमसनार |
 |
गाँधी जी के उपर कविता तैयार कर गाते हुए बच्चियां शा.उ.मा.वि.तुमसनार |
0 Comments