शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमसनार में आज दिनांक 03/02/2021 को -संकुल स्तरीय मीटिंग- का आयोजन किया गया जिसमे संकुल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे तुमसनार संकुल बनने के उपरांत यह पहली मीटिंग था क्योकि इससे पहले हमारा शाला उसेली संकुल के अंतर्गत आता था लेकिन कार्यो का अधिकता को देखते हुए संकुलों को छोटा किया जा रहा है जिसके चलते हमारे संकुल भी अलग होकर एक नया संकुल का रूप ले लिया है
0 Comments