शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमसनार में आज दिनांक 19/11/2019 को कौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया जिसमे शाला के सभी कर्मचारी एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे
कौमी एकता सप्ताह समारोह की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए प्रशासन द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया जाता है। पूरे सप्ताह के समारोह का उद्देश्य पूरे भारत में विभिन्न संस्कृति के लोगों के बीच अखंडता, प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की भावना का प्रसार करना है। विभिन्न स्कूलों के छात्र और देश भर के गैर सरकारी संगठनों के स्वयंसेवक साइकिल रैली में भाग लेते हैं।
कौमी एकता सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाता है। कौमी एकता सप्ताह के दौरान स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में सेमिनार, भाषण, नाटक मंचन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें लोग देश की एकता और अखंडता के वर्तमान परिदृश्य के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही इसकी प्रगति के लिए किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में चर्चा करते हैं और कार्यक्रम के अंत में सभी लोग मिलकर राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ लेते हैं.
 |
स्व. इंदिरा गाँधी जी के छायाचित्र का पूजा करते हुए शालेय परिवार शा.उ.मा.वि.तुमसनार |
 |
स्व. इंदिरा गाँधी जी के कार्यों का जानकारी सभी को देते हुए शालेय परिवार शा.उ.मा.वि.तुमसनार
|
 |
जय घोष करते हुए भुआर्य सर |
 |
स्वागत हेतु अपने अपने जगह में खड़े हुए बच्चें |
 |
पूजा करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं सम्पूर्ण स्टाफ शा.उ.मा.वि.तुमसनार |
 |
स्व. इंदिरा गाँधी जी के संदेशो को विस्तार से बताते हुए साहू सर शा.उ.मा.वि.तुमसनार |
0 Comments